भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) ने फिलहाल चल रहे कलकत्ता फुटबॉल लीग में आर्यन एफसी के सैकात सरकार की खूबसूरत साइकिल किक के वीडियो को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोल के पुरस्कार के लिए विचार हेतु फीफा को भेजा है.
यह पुरस्कार दुनिया भर में किए गए सर्वश्रेष्ठ गोल को दिया जाता है और इसका नाम प्रसिद्ध हंगरी खिलाड़ी फेरेंक पुस्कस के नाम पर रखा गया है.
आईएफए ने फीफा को इसे भेजने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ को सिफारिश के तौर पर आधिकारिक पत्र भी भेजा था.
सैकात ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,'मैं अपने कोच के मार्गदर्शन में अभ्यास सत्रों में इन शॉट्स का बहुत अभ्यास करता था. मैच के दिन, मैं भाग्यशाली था कि गेंद सही स्थिति में थी और एगजीक्यूशन भी सही था.'
भारत भविष्य में Olympic का आयोजन करेगा: खेल मंत्री Anurag Thakur