भारत के युवा पहलवानों ने कजाकिस्तान में भारत का मान बढ़ाया है और देश के लिए 3 पदक हासिल किए हैं.
उन्नीस साल के रुपिन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रविवार को ग्रीको रोमन के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता. यह सीनियर स्तर पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है.
इसके अलावा नीरज ने ग्रीको रोमन के 63 किग्रा में जबकि सुनील कुमार ने 87 किग्रा में कांस्य पदक जीते.
रुपिन ने क्वालिफिकेशन से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताबी मुकाबले में वह ईरान के पोया सोलत दाद मर्ज से 1-3 से हार गए.
'ऐसा लगता है कि हमारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता', Vinesh Phogat ने ओवरसाइट कमिटी पर उठाए सवाल