शनिवार को युकी भांबरी और साकेत मायनेनी की भारतीय जोड़ी ने टेनिस में भारत की शान बढ़ाते हुए बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब जीत लिया है. युकी-साकेत ने क्रिस्टोफर रूंगकाट और अकीरा सैंटिलान की इंडोनेशियाई-आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 2-6, 7-6,14-12 से हराया.
एक तरफ युकी-साकेत का जहां यह सातवां फाइनल था वहीं एटीपी चैलेंजर टूर में यह इस जोड़ी की छठी ट्राफी है.
सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेलेंगी करियर का आखिरी मुकाबला