वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा डायमंड लीग की भालाफेंक प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सके लेकिन आखिरी दौर में 85 . 71 मीटर का थ्रो फेंककर वो दूसरे स्थान पर रहे. ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने 80 . 79 मीटर, 85 . 22 मीटर और 85 . 71 मीटर के तीन वैध थ्रो फेंके जबकि उनके द्वारा फेंके गए बाकि तीन थ्रो फाउल रहे.
नीरज चेक गणराज्य के याकूब वालेश ( 85 . 86 मीटर ) के बाद दूसरे स्थान पर रहे. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में याकूब ने कांस्य पदक जीता था. चोपड़ा ने मैच के बाद कहा कि वो पूरी तरह से फिट थे लेकिन बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के बाद थके हुए थे.
नीरज ने कहा, 'मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद हर कोई थका हुआ था . हमने वहां अपना शत प्रतिशत दिया. इस स्पर्धा में मेरा फोकस स्वस्थ बने रहने पर था क्योंकि अब हमें यूजीन ( डायमंड लीग फाइनल 17 सितंबर को ) और हांगझोउ ( एशियाई खेल 23 सितंबर से ) पर फोकस करना है.'
PM मोदी से मिले ग्रैंड-मास्टर Praggnanandhaa, प्रधानमंत्री ने दिया खास संदेश
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने तीन स्पर्धाओं में 23 अंक हासिल कर डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वालीफाई किया है. उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग जीती थी.