रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. इसी बीच पहलवानों ने उन्हें समर्थन देने पहुंच रहे सभी लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें. पहलवान विनेश फोगाट ने अपील करते हुए कहा कि हमारे धरना प्रदर्शन की सफलता शांति पर निर्भर करती है और मैं चाहती हूं कि कल जंतर-मंतर पहुंच रहे सभी लोग भी शांति बनाए रखें.
विनेश ने कहा कि मैं आप सभी से शांतिपूर्ण आचरण करने का आग्रह करती हूं ताकि असामाजिक तत्व हमारे प्रदर्शन को हाइजैक ना कर सकें. इसके साथ ही विनेश बोलीं कि न्याय की इस लड़ाई में हमारे साथ खड़ा होने के लिए मैं पूरे देश का धन्यवाद देना चाहती हूं. इसके साथ ही पुलिस से भी अपील की गई है कि वो समर्थकों को ना रोकें. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एकजुटता दिखाने के लिए रविवार शाम को कैंडल मार्च निकालने का भी ऐलान किया है.
पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल उन्होंने भविष्य की रणनीति तय नहीं की है क्योंकि उनके वकील अभी भी इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निचली अदालत में जाने का फैसला सभी शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने के बाद ही लिया जाएगा.