पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा है, जिससे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने जोरदार शतक जड़ा और टीम को जीत के करीब ले गए.
हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में पाकिस्तान को 319 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके वह 15 रन दूर रह गया.
बारिश के चलते धुला AUS-SA के बीच सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन!
पांचवें दिन जब तक क्रीज पर सरफराज क्रीज पर मौजूद थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम मैच जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही सबकुछ बदल गया.