ICC को भारत में आयोजित होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी के लिए उसके बोर्ड की तरफ से कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है, हालांकि, अभी भी एशिया कप को लेकर गतिरोध जारी है. PCB ने कहा कि भारत, पाकिस्तान आए या पाकिस्तान भारत जाए, ये BCCI या फिर PCB पर डिपेंड नहीं करता. इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में भागीदारी लेने को लेकर किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं दे सकता. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक ICC बोर्ड के मेंबर ने बताया कि BCCI के मामले की तरह पाकिस्तान को भी उनकी सरकार से मंजूरी की जरूरत है.
IPL 2023: अपने घर में शान से जीती धोनी की सेना, दिल्ली को 27 रन से दी मात
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अहमदाबाद में भारत से भिड़ सकता है जबकि उसके ज्यादातर मैच बेंगलुरु और चेन्नई में आयोजित होने की उम्मीद है. इस बीच, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एशिया कप को श्रीलंका में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, क्योंकि अधिकांश सदस्य देशों ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा जारी 'हाइब्रिड मॉडल' के विचार को खारिज करने का फैसला किया है.
एक प्रस्ताव के अनुसार, पाकिस्तान एशिया कप के अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेगा, जबकि भारत अपने मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेलेगा. वहीं ACC के एक सूत्र ने पुष्टि की कि अगर टूर्नामेंट को श्रीलंका में स्थानांतरित किया जाता है, तो पाकिस्तान इस आयोजन में भाग नहीं लेगा.