Pakistan vs Afghanistan: वर्ल्ड कप 2023 में अफगनिस्तान की टीम सबसे छुपी रुस्तम टीम उभरकर सामने आई है. अफगान टीम ने पहले इंग्लैंड को हराने के बाद अब सोमवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को भी करारी शिकस्त दी.
इस तरह से अफगान टीम ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार बड़ा पलटवार किया. वनडे फोर्मेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली अफगान टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
वहीं, पाकिस्तान की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ट्रोल करना शुरू दिया. जिसकी वजह आर्थर का भारत से मिली हार के बाद डीजे को लेकर दिए जाने वाला बयान था. इस कड़ी में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी पाक की हार पर तंज कसते हुए लिखा- 'चेन्नई में नहीं बजा दिल-दिल पाकिस्तान.'
बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए. वहीं इस मुकाबले की दूसरी पारी में 11वें ओवर के दौरान पाक लेग स्पिनर खिलाड़ी उसामा मीर ने शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी, तो इस गेंद पर जादरान ने चौका जड़ दिया.
इस ढीली डिलीवरी को देखने के बाद आर्थर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए. जिसके बाद उनके इस रिएक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई.