मुंबई के ओशिवारा में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से जमा होने के आरोप में आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी.
पुलिस के मुताबिक सुबह-सुबह एक लग्जरी होटल में जब सेल्फी लेने के लिए आठ लोगों ने क्रिकेटर को घेर लिया तो उन्होंने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवायी लेकिन बाकियों को मना कर दिया.
कथित तौर पर होटल मैनेजमेंट के परिसर खाली करने के लिए कहने के बाद आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने इसके बाद एक कार का पीछा किया, जिसमें उन्हें लगा कि क्रिकेटर जा रहा है.
आरोपियों ने कार पर हमला किया और उसका शीशा तोड़ दिया. हालांकि गाड़ी में क्रिकेटर के बजाय उनके दोस्त को देखने के बाद आरोपियों ने फर्जी मामले में कार सवार का नाम नहीं लेने के लिए 50,000 रुपये की मांग की.
ICC की वेबसाइट में हुई गड़बड़ी, एरर की वजह से टेस्ट रैंकिंग में मच गई उथल पुथल