IPL 2023 में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए 38 साल के भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव को अपने स्कवॉड में शामिल किया है. केदार जाधव आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल खिलाड़ी डेविड विली की जगह लेंगे. आईपीएल ऑक्शन में जाधव को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था जिसके चलते आईपीएल के इस सीजन में वो बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे थे.
IPL 2023 : MI की बढ़ी ताकत! कैंप में शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज
केदार जाधव जियो सिनेमा के लिए मराठी में कमेंट्री कर रहे थे. बता दें कि केदार जाधव इससे पहले साल 2016 और 2017 में आरसीबी टीम का हिस्सा थे. केदार जाधव ने अबतक 93 आईपीएल मैचों में 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं. वहीं आरसीबी के लिए जाधव ने 16 पारियों में 142 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे.