Redmi कंपनी ने Redmi Note 13 Pro को लॉन्च करने की जानकारी शेयर की है. फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. स्मार्टफोन को 21 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. जिसके बाद 13 सीरीज के भारत में जल्द लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसमें आने वाले Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro + को इंडिया में एंट्री मिल सकती है.
Redmi Note 13 Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. यह MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा.
Redmi Note 13 Pro में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.यह Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलेगा.
Redmi Note 13 Pro फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा. सेल्फी के लिए, इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
कंपनी ने Redmi Note 13 Pro के डिज़ाइन का भी खुलासा किया. स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है, जो इस सीरीज में पहला है. इसमें एक पंच-होल डिस्प्ले भी होगा जो लेदर बैक जैसा दिखता है. कैमरा मॉड्यूल पर हल्के हरे और नीले रंग के मिश्रण के साथ स्मार्टफोन हल्के भूरे रंग में दिखाई देता है.
वहीं Redmi Note 13 Pro का मुकाबला OnePlus Nord 2T, Realme GT Neo 3 और Samsung Galaxy A53 5G जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। ये सभी स्मार्टफोन्स 5G कनेक्टिविटी और शक्तिशाली प्रोसेसर की पेशकश करते हैं.
यह भी देखें: Reliance Jio ने भारत में 'Jio AirFiber' लॉन्च किया, प्लान 599 रुपये से शुरू, जानिए कैसे मिलेगी सर्विस