ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है. ऋषभ पंत के तूफानी शतक और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड खेल के दम पर भारतीय टीम ने आठ साल बाद इंग्लैंड को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में धूल चटाई है. पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 113 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक समय अंग्रेजों के पक्ष में झुकते दिख रहे मुकाबले को एकतरफा कर डाला.
यह पंत के वनडे करियर का पहला शतक भी रहा. सीरीज डिसाइडर मैच में इंग्लैंड से मिले 260 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. पंत का भरपूर साथ हार्दिक ने निभाया और स्टार ऑलराउंडर 71 रनों की शानदार पारी खेली.
हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और धवन एक तो कप्तान रोहित 17 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वह लगातार दूसरे मैच में 17 रन बनाकर रीस टॉपले का शिकार बने.
सूर्यकुमार भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसके बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक ने पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप जमाई. हार्दिक 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में पंत ने डेविड विली के एक ओवर में पांच चौके जड़ते हुए टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान रोहित ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए सिराज ने जोरदार शुरुआत की और बेयरस्टो और रूट को एक ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. स्टोक्स ने 27 रनों की पारी खेली.
इसके बाद बटलर और मोईन अली ने अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. मोईन को जडेजा ने 34 के स्कोर पर चलता किया, तो बटलर को 60 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा. हार्दिक ने चार तो चहल ने तीन विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 259 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने वाले रोहित भारत की ओर से तीसरे कप्तान बने हैं.