टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को अपने चौंका देने वाले ऐलान के साथ खेल जगत को सदमे में डाल दिया. फेडरर के मुताबिक अगले हफ्ते होने वाला लेवर कप उनका आखिरी एटीपी इवेंट होगा और इसके बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे.
फेडरर ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. केवल स्पेन के राफेल नडाल (22) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (21) के पास फेडरर से अधिक पुरुष ग्रैंड स्लैम एकल खिताब हैं.
फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में लिखा है कि वह भविष्य में और अधिक टेनिस खेलना जारी रखेंगे लेकिन ग्रैंड स्लैम या दौरे पर नहीं.
फेडरर ने अपने इस कदम को एक बड़ा फैसला बताया और कहा कि वह वह सब कुछ याद करेंगे जो इस खेल ने उन्हें दिया है.
जुलाई 2021 में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज़ से हारने के बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है.
41 साल के फेडरर पिछले तीन साल से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से, वह 2020 की शुरुआत के बाद से 11 ग्रैंड स्लैम में से केवल तीन में ही भाग ले पाए हैं और अब, उन्होंने आखिरकार संन्यास लेने का फैसला लिया है.
1998 में 16 साल की उम्र में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले फेडरर ने 5 साल बाद विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. अपने शानदार करियर के दौरान ऑल इंग्लैंड क्लब में, फेडरर ने रिकॉर्ड आठ खिताब जीते.