नागपुर की मुश्किल पिच पर रोहित शर्मा के बल्ले से जोरदार शतक निकला. हिटमैन कंगारुओं के आगे चट्टान की तरह खड़े रहे और अपने टेस्ट करियर की 9वीं सेंचुरी जमाई. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रोहित का यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहला शतक है.
IND vs AUS: Jadeja ने की गेंद से छेड़छाड़? बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, वॉन-टिम पेन ने खड़ा किया बवाल
इसके साथ ही रोहित बतौर भारतीय कप्तान तीनों ही फॉर्मेट में सेंचुरी जमाने वाले पहले कैप्टन भी बन गए हैं. हिटमैन ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो कप्तान के तौर पर कोहली और धोनी तक नहीं कर सके. रोहित के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में सितंबर 2021 के बाद यह सेंचुरी निकली है और कप्तान सहाब के साथ-साथ मुश्किल परिस्थितियों में आई यह सेंचुरी भारतीय टीम के लिए भी बेहद खास है.