पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर सचिन के नाम, उनकी नकली आवाज और तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था और उन्होंने इसी को लेकर शिकायत की है. ये वीडियो और फर्जी विज्ञापन लोगों को ठगने के लिए बनाए गए थे.
सचिन की शिकायत के बात मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द कार्रवाई की बात कही है. इससे पहले सचिन ने ट्विटर पर भी एक पोस्ट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी.