SAFF Championship:डिफेंडिंग चैंपियंस इंडिया (Defending Champion India) ने अपने SAFF चैंपियनशिप 2023 अभियान (SAFF Championship 2023) की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से बुरी तरह हरा कर की है. इस मैच के हीरो रहे इंडियन टीम के कप्तान सुनील छेत्री, जिन्होने हैट्रिक के साथ शानदार प्रदर्शन किया इसके अलावा टीम के लिए स्थानापन्न उदंता ने एक गोल किया.
मैच के दौरान इगोर स्टिमैक द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी को पहले हाफ में थ्रो लेने से रोकने की कोशिश के बाद खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. इस वजह से रेफरी ने स्टीमैक को रेड कार्ड भी दिखाया. इस चैंपियनशिप में भारत अब 24 जून को नेपाल से भिड़ेगा.
बता दें कि भारत सैफ चैंपियनशिप का गत विजेता है. टीम इंडिया ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब पर कब्जा किया था. भारत के अलावा मालदीव ने 2008 और 2018 जबकि बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था.