अपने करियर का अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहीं सानिया मिर्जा ने बुधवार को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है.
इस गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और 52 मिनट चले सेमीफाइनल में डेसिरे क्रॉसिक और नील स्कुपस्की की तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से हराया.
सानिया ने अपने करियर में तीन महिला डबल्स और इतने ही मिक्स डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जबकि बोपन्ना ने एक मिक्स डबल्स मेजर खिताब जीता है. बता दें कि सानिया ने घोषणा की है कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.