क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ हाथापाई मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल ने मुंबई कोर्ट का रुख किया है. अंधेरी मजिस्ट्रेट के सामने सामने सपना ने पृथ्वी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जानकारी उनके वकील ने दी. गिल के वकील के मुताबिक सपना गिल ने अपनी शिकायत के साथ एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट भी अटैच किया है जिसमें IPC की धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
सपना गिल ने एयरपोर्ट पुलिस थाने के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. दरअसल, सपना ने आरोप लगाया था कि थाने में पृथ्वी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची सपना की शिकायत दर्ज करने से मना किया गया था. बता दें कि 15 फरवरी को मुंबई के एक होटल के बाहर सेल्फी लेने से विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने सपना और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.