भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप 2023 में होने वाले मैच को लेकर हाईप बनना शुरू हो गई है. इस बीच वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर शिखर धवन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.
इस वीडियो में धवन को कहते सुना जाता है, 'हमेशा से ये भी रहा है कि वर्ल्डकप जीते या ना जीते पाकिस्तान के खिलाफ जरूर जीतना है. लेकिन वर्ल्ड कप भी जीतना है और भगवान की कृपा से उम्मीद है कि हम वर्ल्डकप जीतेंगे.'
'राहुल द्रविड़ टी-20 में कोच बनने के लायक नहीं', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बड़बोले बोल
शिखर धवन से जुड़े इस वीडियो के नीचे एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख लिखी हुई थी. हालांकि, अब इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है. फिलहाल वीडियो को डिलीट करने की वजह का पता नहीं लग सका है.