टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, शुभमन गिल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी अच्छे लय में दिख रहे थे. हालांकि, स्थिति तब पलट गई जब भारत ने दोनों बल्लेबाजों को 45 के स्कोर पर खो दिया.
मामले को बदतर बनाते हुए, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बना कर चलते बने.
लेकिन पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला. पुजारा ने जहां थोड़ा समय लिया, वहीं पंत ने खुलकर शॉट खेले. पंत ने 45 गेंदों में 46 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
112 के स्कोर तक 4 विकेट गिर चुके थे लेकिन श्रेयस अय्यर और पुजारा ने मिलकर 149 रनों की साझेदारी खड़ी की, जिससे भारत की पारी को थोड़ी स्थिरता मिली.
एक हार और टूट जाएगा Team India का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना का सपना, समझिए पूरा समीकरण
अय्यर को एक बड़ा जीवनदान मिला जहां गेंद स्टंप्स से तो टकराई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी. हालांकि पुजारा इतने भाग्यशाली नहीं थे और शतक जड़ने से 10 रनों से चूक गए.
बांग्लादेश ने दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल को आउट करके अपने लिए दिन का शानदार अंत किया और टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए.