भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ हाथापाई करने वाली ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल (Sapna Gill ) को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि पुलिस ने मामले में 2 नामजद समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया है.
बता दें कि पृथ्वी शॉ मुंबई के एक होटल में पार्टी कर रहे थे. तभी कुछ फैंस ने उनसे सेल्फी मांगी. उन्होंने कुछ फोटो खिंचवाने के (Prithvi Shaw Attacked For Denying Selfies) बाद मना कर दिया. जिसके बाद विवाद होने पर आरोपियों ने पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला किया और बेसबॉल का बेट लेकर पृथ्वी शॉ के साथ भी मारपीट की. वहीं पृथ्वी शॉ पर भी सपना गिल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Prithvi Shaw: शराब के नशे में पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट, हंगामे का वीडियो आया सामने