देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट के बीच BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनका कोरोना टेस्ट सोमवार रात को ही हुआ था. फिलहाल 49 साल के गांगुली को कोलकाता (Kolkata) के वुडलैंड्स (Woodlands Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: U-19 Asia Cup: अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
सौरव गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले उनके परिवारवालों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार angioplasty करवानी पड़ी थी. हालांकि, उसके बाद वह ठीक हो गए थे और लगातार काम कर रहे थे.