बिगड़ती तबीयत के चलते हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को छोड़कर बैंगलोर लौट गए हैं.द्रविड़ बाकी सपोर्ट स्टाफ मेंबर के साथ तीसरे वनडे के लिए तिरुवनन्तपुरम नहीं गए हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ ने ब्लड प्रेशर इशू की दूसरे वनडे में लगातार शिकायत की थी, जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के डॉक्टर्स ने उनकी जांच की थी.
Babar Azam के हाथों से जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? PCB रिव्यू मीटिंग में लिए जाएंगे बड़े फैसले!
हालांकि, खबर के अनुसार द्रविड़ पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी हेल्थ को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. माना जा रहा है कि हेड कोच तीसरे वनडे के आगाज से पहले ही भारतीय टीम से वापस जुड़ जाएंगे.श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है.