साउथ अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 49 रनों से हराया. मेहमान टीम से मिले 228 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 178 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, दीपक चाहर ने 31 और ऋषभ पंत 27 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम की ओर से गेंदबाजी में ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन और पार्नेल-एनगिडी ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टेंबा बावुमा महज तीन रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद डिकॉक और रिले रोसौव ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी जमाई. डिकॉक 68 रन बनाकर रनआउट हुए.
ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 रनों का योगदान दिया. दूसरे छोर पर खड़े रोसौव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और महज 48 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया. रोसौव 100 रन बनाकर नाबाद रहे. डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 19 रन जड़े, जिसके बूते साउथ अफ्रीका की टीम 3 विकेट खोकर 227 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.