IND vs SA T20 world cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 1 में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया. भारत से मिले 134 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर (T20 World Cup 2022 Points Table) हासिल किया. टीम की ओर से डेविड मिलर और एडम मार्करम ने अर्धशतकीय पारी खेली.
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने पहले तीन विकेट महज 24 पर गंवा दिए. इसके बाद मिलर-मार्करम ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. मार्करम 52 रन बनाकर आउट हुए, तो मिलर 59 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ड्रेसिंग रूम लौटे.
इससे पहले कप्तान रोहित का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ. टीम ने कप्तान रोहित, राहुल और कोहली, दीपक और हार्दिक के विकेट महज 49 के स्कोर पर गंवा दिए. इसके बाद सूर्यकुमार ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतक साझेदारी जमाई.
कार्तिक के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. सूर्या अकेले ही दूसरे छोर पर खड़े होकर लड़ाई लड़ते नजर आए और उन्होंने 40 गेंदों में 68 रनों की लाजवाब पारी खेली. भारत को आईसीसी इवेंट में साल 2011 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है.