साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रनों से हराया. बारिश से प्रभावित मुकाबले में मेहमान टीम से मिले 250 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी. आखिरी के ओवरों में संजू सैमसन ने जोर तो बहुत लगाया, लेकिन दूसरे छोर से साथ ना मिल पाने के चलते वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.
क्या IPL 2023 को भी मिस करेंगे Jofra Archer? इंग्लिश गेंदबाज की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
संजू 63 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 50 रनों का योगदान दिया. शार्दुल ठाकुर ने भी कुछ दमदार शॉट्स लगाए और 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को जानेमन मलान और डिकॉक ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. मलान 22 और डिकॉक 48 रन बनाकर आउट हुए. बावुमा का फ्लॉप शो एकबार फिर जारी रहा और वह सिर्फ 8 रन बना सके. मार्करम भी बिना खाता खोले कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
इसके बाद डेविड मिलर और हेनरी क्लासन ने चौथे विकेट के लिए अट्टू 139 रनों की पार्टनरशिप निभाई. क्लासन 74 और मिलर 75 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके बूते साउथ अफ्रीका की टीम स्कोर बोर्ड पर 249 रन लगाने में सफल रही. जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.