भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की धमकी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर बड़ी टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने आएगी. उन्होंने कहा कि भारत खेलों का पावरहाउस है और उसने क्रिकेट को काफी कुछ दिया है.
खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेलमंत्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के जाने की संभावना लगभग नहीं है.
T20 World Cup 2022: 15 साल का सूखा खत्म करने पर भारत की नजरें, जानें टीम का फुल स्क्वॉड और शेड्यूल
ठाकुर ने कहा कि भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जाएगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है. हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे.
बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट खेलेगी. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में उसके खेलने पर असर पड़ सकता है.