श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया. भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से कुशल मेंडिस ने 57 और पाथुमा निशांका ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, आखिरी ओवरों में कप्तान दासुन शनाका ने 18 गेंदों में 33 रन जड़े, जबकि भानुका राजपक्षा 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
IPL में अब नजर नहीं आएगा CSK का चिन्ना थाला, Suresh Raina ने किया सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान
इससे पहले निशांका और मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़कर श्रीलंका को जोरदार शुरुआत दी. इसके बाद चहल ने एक ही ओवर में निशांका और असलंका को पवेलियन भेजा. वहीं, अश्विन ने गुनाथिलका को चलता किया. हालांकि, राजपक्षा और शनाका ने अहम समय पर 64 रनों की अट्टू साझेदारी जमाई और श्रीलंका की जीत पक्की कर दी.
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और राहुल 6 और कोहली जीरो पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. सूर्य 34 रन बनाकर आउट हुए. रोहित 41 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेलकर करुणारत्ने का शिकार बने.
हार्दिक-पंत और दीपक हुड्डा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. अश्विन द्वारा खेली गई 7 गेंदों में 15 रनों की पारी के चलते भारतीय टीम 173 के टोटल तक पहुंच सकी. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं.