लंबे समय के बाद बूम-बूम जसप्रीत बुमराह की वनडे टीम में वापसी हो गई है.बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वनडे टीम में बुमराह की वापसी की जानकारी दी है.
बैक इंजरी के चलते बुमराह सितंबर 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. बूम-बूम ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारतीय गेंदबाज ने एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और उनको फिट करार दिया गया है.बुमराह जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे. वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होना है और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है.