FIFA वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस (France) ने मोरक्को (Morocco ) को 2-0 से हराकर उसके पहली बार चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया जो मोरक्को फैंस को नागवार गुजरा. फ्रांस से हार के बाद मोरक्को के फैंस ने पेरिस और ब्रुसेल्स में जमकर उत्पात मचाया. मोरक्को फैंस ने सड़कों पर तांडव और आगजनी भी की, साथ ही इस दौरान उनकी पुलिस (Police) के साथ भी हिंसक झड़प हुई. कई जगहों पर फ्रांस के समर्थकों के साथ भी मोरक्को के फैंस भिड़ते नजर आए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस ने पुलिस पर भी आतिशबाजी की जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन और टियर गैस का इस्तेमाल किया जबकि कई फैंस को गिरफ्तार भी किया. इस उत्पात के बाद फ्रांस में भारी संख्या में पुलिबलों की तैनाती की गई है.