होटल में सोता रहा खिलाड़ी और छूट गई टीम बस, बांग्लादेश के इस गेंदबाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Updated : Jul 03, 2024 13:29
|
PTI

बांग्लादेश ने उप-कप्तान तस्किन अहमद को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सुपर आठ मुकाबले से कथित तौर पर इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह अधिक समय तक सोते रहे और टीम की बस मे सवार होने के लिए नहीं पहुंचे थे. इस दावे का हालांकि इस तेज गेंदबाज ने खंडन करते हुए कहा कि टीम संयोजन के कारण वह बाहर हुए. 22 जून को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तस्किन की जगह जाकिर अली को खिलाया था.

डेविड मिलर ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट, सोशल मीडिया पर बताई क्या है पूरी सच्चाई?

'ईएसपीएन क्रिकइंफो' ने ढाका स्थित समाचार पत्र अजकेर पत्रिका से तस्किन के हवाले से कहा, 'मैं थोड़ा देर से पहुंचा था लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था.' उन्होंने कहा, 'मैं टॉस से लगभग 30 से 40 मिनट पहले मैदान पर पहुंचा. मैं टीम बस में सवार होने के लिए नहीं पहुंच पाया. बस सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर होटल से चली गई.' तस्किन ने कहा, 'मैं मैदान के लिए आठ बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ. मैं लगभग बस के साथ ही मैदान पहुंचा. ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था. मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था.'

तस्किन ने 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. तस्किन ने इसके लिए माफी मांगी लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि इस तेज गेंदबाज के देर से पहुंचने के कारण उनका चयन मुश्किल हो गया. शाकिब ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'बस आमतौर पर एक निश्चित समय पर निकलती है. यह नियम है कि टीम की बस किसी का इंतजार नहीं करती.'

उन्होंने कहा, 'अगर कोई बस में बैठने से चूक जाता है तो वह मैनेजर की कार या टैक्सी से आ सकता है. वेस्टइंडीज परिवहन के लिए एक मुश्किल जगह है. वह टॉस से पांच से 10 मिनट पहले पहुंचे इसलिए स्वाभाविक रूप से टीम मैनेजमेंट के लिए उनका चयन करना मुश्किल था.' शाकिब ने कहा, 'खिलाड़ी के लिए भी यह एक मुश्किल स्थिति थी. तस्किन ने टीम से माफी मांगी और सभी ने इसे बहुत सामान्य रूप से लिया. यह एक अनजाने में की गई गलती थी. बात यहीं खत्म हो गई.'

रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के लिए तस्किन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया. घटना के बारे में पूछे जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, 'जब मैंने देखा कि तस्किन प्लेइंग इलेवन में नहीं है तो मैंने टीम मैनेजर रबीद इमाम को फोन किया जिन्होंने मुझे बताया कि तस्किन टीम की बस से चूक गया है. लेकिन रबीद ने कहा कि वह अब मैदान में है, वह थोड़ा देर से पहुंचा.' 

Taskin Ahmed

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video