भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच से पहले बड़ी चेतावनी दे डाली है. आकाश का कहना है कि रोहित की पलटन विश्व कप के लिए तैयार नहीं दिख रही है और टीम वही पुरानी गलती दोहरा रही है, जो उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में दोहराई थी.
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "क्या भारतीय टीम एकबार फिर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है? क्या हमें अभी तक अपने बैटिंग ऑर्डर का पता नहीं है? कौन ओपनर होगा और कौन फिनिशर की भूमिका निभाएगा. क्या इन चीजों का पता हमको वर्ल्ड कप में लगेगा?
आकाश ने आगे कहा, "भारत को बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन पसंद है, लेकिन शायद यह बात तय है कि ओपनिंग रोहित-कोहली के रूप में दो दाएं हाथ के बल्लेबाज करेंगे. हालांकि, मेरा सवाल यह है कि इन चीजों का पता हमको अब क्यों लग रहा है? हमको अब तक ओपनिंग कॉम्बिनेशन का पता नहीं होना चाहिए था?