4 चौके, 10 छक्के और 235 का धांसू स्ट्राइक रेट. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में अमेरिकी बल्लेबाज ने कोहराम मचा डाला. एरोन जोन्स ने बल्ले से इस कदर तबाही मचाई कि अमेरिका ने 195 रन का लक्ष्य 14 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुसा 'जबरा फैन',अमेरिकी पुलिस ने धर दबोचा
जोन्स ने 40 गेंदों पर 94 रन की विस्फोटक पारी खेली और वो कारनामा कर डाला, जो क्रिस गेल ने साल 2007 में करके दिखाया था. जोन्स टी-20 विश्व कप इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले गेल ने 2007 में खेली शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे. जोन्स की विस्फोटक पारी के बूते अमेरिका ने कनाडा को ओपनिंग मैच में 7 विकेट से मात दी.