Suryakumar Yadav T20 WC 2022 : टीम इंडिया ने रविवार को सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से रौंद दिया. टीम ने इसके साथ ही अपने ग्रुप में नंबर वन की पॉजिशन हासिल कर ली. टीम अब दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. टीम के लिए पहले केएल राहुल और बाद में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए स्कोर 186 तक पहुंचाया. सूर्यकुमार ने अपनी नाबाद 61 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने इस दौरान मैदान के चारों ओर जबरदस्त शॉट लगाकर रन बटोरे.
जो कोहली-रोहित नहीं कर सके वो Suryakumar Yadav ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
उनकी बैटिंग देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और उनकी तुलना 'मिस्टर 360' यानी एबी डिविलियर्स से कर रहे हैं. ऐसा होने पर सूर्यकुमार ने कहा कि एक ही 'मिस्टर 360' डिग्री हो सकते हैं और वो हैं एबी डिविलियर्स. इसके बाद अब खुद डिविलियर्स ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप बहुत जल्द वहां पहुंच रहे हो दोस्त और आगे जाओगे. आज शानदार खेले.
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेलकर सूर्यकुमार ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. उन्होंने इस पारी के दौरान साल 2022 में 1000 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. वो ऐसा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले 2021 में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने यह आंकड़ा पार किया था. बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं.