अफगानिस्तान ने अपने सपने को सच कर दिखाया है. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश को पीटते हुए अफगानी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.
टीम की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरा अफगानिस्तान मना रहा है.फैन्स टीम की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए हजारों की तादाद में सड़कों पर उतर आए. किसी ने डफली बजाकर जश्न मनाया, तो कोई पटाखे छोड़कर आतिशबाजी करता हुआ दिखाई दिया.
अफगानिस्तान ने करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से शिकस्त दी. यह पहला मौका है, जब अफगानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है.