टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वो कारनामा कर डाला है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. इस ऐतिहासिक पल के जश्न में अफगानी खिलाड़ी पूरी तरह से डूब गए हैं.
टीम के बॉलिंग सलाहकार ड्वेन ब्रावो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अफगानी प्लेयर्स टीम बस में ही जीत के जश्न में पूरी तरह से चूर नजर आ रहे हैं.
गुलबादीन से लेकर फजलहक फारूकी हर कोई बस के अंदर ही गानों पर जमकर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है. बता दें कि अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को भी सुपर 8 राउंड में धूल चटाई.