अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रन से धूल चटाई.धांसू जीत के साथ अफगानिस्तान ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली है.
अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप के इतिहास में दो बार 100 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है. साल 2021 में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से रौंदा था. रनों के लिहाज से अफगानिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है. यह वर्ल्ड कप इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत भी है.
गेंदबाजी में फजलहक फारूकी ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 9 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके. फजल ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे घातक स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.