भारतीय टीम बेशक 17 साल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने में सफल हुई है, लेकिन करोड़ों भारतीय फैन्स को झटका भी लगा है, जहां विराट कोहली के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है. रोहित एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो टी-20 वर्ल्ड कप जीते हैं.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई है. इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 3 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जाकर भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई थी. रोहित की कप्तानी में भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार कर बाहर हो गया था.
वहीं 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हार मिली थी. इसके अलावा 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत फेवरेट होते हुए भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गया था.