टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होनी है. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. हालांकि, फाइनल मैच से पहले एडम मार्करम के एक रिकॉर्ड ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है.
दरअसल, मार्करम ने वर्ल्ड कप में आजतक बतौर कप्तान कोई भी मैच नहीं गंवाया है. उन्होंने साल 2014 अंडर 19 विश्व कप में खेले छह के छह मैचों में जीत का स्वाद चखा था. वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मार्करम ने दो मैचों में कप्तानी की थी और दोनों में ही जीत दर्ज की थी.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मार्करम ने अब तक खेले आठ के आठ मैचों में जीत को अपने नाम किया है. ऐसे मे अगर मार्करम यह रिकॉर्ड फाइनल में भी बरकरार रखने में सफल हुए, तो टीम इंडिया का 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है.