T20 Worldcup 2024: श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने सोमवार को कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं था.
यहां नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर श्रीलंका की टीम को 19.1 ओवर में 77 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 16 . 2 ओर में चार विकेट पर 80 रन बनाए थे.
जीत के बाद माक्ररम ने कहा, 'जीत की खुशी है लेकिन बल्लेबाजी उतार चढाव भरी रही. यह काफी कठिन विकेट है लेकिन हमने रन बनाने के तरीके निकाले. उम्मीद है कि हम यहां से सबक लेकर जायेंगे. हमें इस मैदान पर दो मैच और खेलने है लिहाजा हमें हालात के बारे में पता होगा लेकिन प्रदर्शन की समीक्षा करना जरूरी है.'
Rahul Dravid ने किया कंफर्म, दोबारा नहीं बनेंगे टीम इंडिया के हेडकोच
वहीं श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कहा, 'हमारे बल्लेबाज 160 से 170 रन बनाना चाहते थे. हमने अपने गेंदबाजों की क्षमता पर भरोसा करके पहले बल्लेबाजी चुनी ताकि बड़ा स्कोर बनाकर जीत सके. अभी यह शुरूआती मैच ही था. हमारे गेंदबाज प्रतिभावान हैं और आने वाले मैचों में वापसी करेंगे.'