टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विराट कोहली के लिए बल्ले से बेहद खराब गुजरा है. 7 मैचों में विराट के बल्ले से 10.71 की मामूली औसत से महज 75 रन निकले हैं.
कोहली खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले विराट को साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम का साथ मिला है.
मार्करम ने कोहली की गिरती हुई फॉर्म को लेकर कहा, "मुझे नहीं लगता है कि यह मेरे लिए कोई चिंता की बात है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और यह बात हम सभी जानते हैं. उनका बैटिंग क्रम दिग्गजों बल्लेबाजों से भरा हुआ है. और क्रिकेट एक ऐसा गेम है, जहां उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.आप हमेशा अच्छा नहीं कर सकते हैं, खासतौर पर एक बल्लेबाज के तौर पर."