भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन जोरदार रहा था, जहां टीम ने श्रीलंका, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त दी थी. टीम की इस सफलता के पीछे भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का भी अहम रोल था, जो उस समय टीम के मेंटॉर थे.
लाइव इंटरव्यू में Fazalhaq Farooqi ने राशिद खान को कहा You Shut Up, वीडियो वायरल
जडेजा को लेकर अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे. इसमें बताया गया है कि जडेजा ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तब एक रुपए की भी फीस नहीं ली थी.
उन्होंने तब कहा था, 'अगर आप अच्छा खेलते हैं तो मुझे बस इतना ही पैसा और इनाम चाहिए.' जडेजा के इंटरनेशनल करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले. यहां उन्होंने टेस्ट में 576 जबकि वनडे में 5359 रन बनाए.