टी20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को घोषित की गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे थे. इनमे खासतौर से भारत के स्टार विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किए जाने वाला सवाल प्रमुख रूप से शामिल था.
केएल मौजूदा आईपीएल सीजन में बल्ले से रंग में दिखे हैं. वे लीग में अब तक 10 मैचों में 40.60 की औसत से 406 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. इसके बावजूद राहुल के सिलेक्शन नहीं होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने सिलेक्टर्स के प्रति नाराजगी जताते हुए सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए.
Video: T20 WC टीम में रिंकू सिंह को शामिल क्यों नहीं किया गया? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब
वर्ल्ड कप टीम के सिलेक्शन से जुड़े सवालों का चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया.
जिसमे केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर अगरकर ने कहा, "केएल राहुल आईपीएल में ओपनिंग कर रहे हैं. हम मुख्य रूप से मिडिल ऑर्डर के विकल्पों की तलाश में थे. इसलिए हमें लगा कि सैमसन और पंत इसके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऋषभ पंत पांच नंबर पर अच्छा कर रहे हैं. राहुल एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं, लेकिन बैटिंग ऑर्डर के चलते जगह नहीं बना पाए.'
Video: T20 WC टीम में रिंकू सिंह को शामिल क्यों नहीं किया गया? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब