टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले वेस्टइंडीज टीम के लिए गुड न्यूज सामने आई है. आईपीएल में केकेआर की ओर से धमाल मचा रहे सुनील नरेन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मूड बना रहे हैं. इस बात की जानकारी उनके साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने दी है.
रसेल ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए बताया, "सुनील ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कमी टीम को महसूस हो रही है. हालांकि, मेरे हिसाब से उन्होंने अपना मन बना लिया है. मैं उनके फैसले का सम्मान भी करता हूं. मेरा मानना है कि अगर वह फैसला बदलते हैं, तो पूरा वेस्टइंडीज काफी खुश होगा."
सुनील नरेन का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नरेन इस सीजन 13 मैचों में 179 के दमदार स्ट्राइक रेट से 482 रन ठोक चुके हैं. रसेल के बल्ले से इस सीजन एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. गेंदबाजी में भी नरेन 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.