पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को फैन के साथ हुई झड़प के मामले पर सपोर्ट करते नजर आए हैं. नकवी ने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में बयान जारी कर कहा कि वह इस घटना की निंदा करते हैं और उस फैन की निंदा करते हैं, जिस पर रऊफ को गाली देने का आरोप है.
फैन के साथ की बदसलूकी पर हैरिस रऊफ ने पेश की सफाई, बोले- सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था लेकिन...
नकवी ने 'एक्स' पर लिखा, हारिस रऊफ से जुड़ी शर्मनाक घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें शामिल लोगों को हारिस से तुरंत माफी मांगनी चाहिए. ऐसा न करने पर हम उस जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.'
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रऊफ अपनी पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे, जहां वो कुछ लोगों के ग्रुप से टकरा गए. यह स्पष्ट नहीं है कि उनके और लोगों के बीच क्या बात हुई लेकिन लोग टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे. इसके बाद रऊफ ने अचानक आपा खो दिया और उन लोगों के पीछे दौड़ते नजर आए.