न्यूयॉर्क के मैदान पर अर्शदीप अमेरिका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. अर्शदीप ने पहले नई गेंद से धमाल मचाया, तो फिर अंतिम ओवरों में भी भारतीय गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी से महफिल लूटी.
अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 9 रन खर्च किए और चार विकेट झटके. अर्शदीप ने भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में बेस्ट स्पैल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
T20 WC 2024 से इंग्लैंड को बाहर करने की फिराक में ऑस्ट्रेलिया, जोश हेजलवुड ने बताया मास्टर प्लान
अर्शदीप से पहले यह रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. अर्शदीप ने पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट झटके. अर्शदीप टी20 विश्व कप मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.