टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं. हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है. टीम के ग्रुप फेज में पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमें कमजोर हैं. भारत ग्रुप ए में है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा की टीम है. इन टीमों को देखकर कहा जा सकता है कि टीम अगले राउंड के लिए निश्चित तौर पर क्वालीफाई कर लेगी.
IND vs PAK: फैन्स का मजा होगा दोगुना, महामुकाबले को देखने पहुंच सकते हैं सचिन तेंदुलकर
हालांकि टीम को सुपर 8 में मजबूत टीमों से भिड़ना पड़ सकता है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमें हैं. टेंशन वाली बात यह है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत न्यूजीलैंड टीम से कभी नहीं जीता है.
बता दें कि सुपर 8 में सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने हैं और उसके बाद उसे सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. इस तरह से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.