टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से मात दी . हालांकि, स्कॉटलैंड ने जबरदस्त क्रिकेट खेली और आखिर तक जंग लड़ी.मैच को रोमांचक बनाने में कंगारू खिलाड़ियों का भी बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने स्कॉटलैंड को एक या दो नहीं, बल्कि हावी होने के छह-छह मौके दिए.
ऑस्ट्रेलिया की फील्डर्स ने मैच में कुल छह कैच टपकाए और स्कॉटलैंड को जीतने का भरपूर मौका दिया. टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में इससे ज्यादा कैच आजतक नहीं छूटे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. 181 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया.