T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के मैच में आयरलैंड को हराकर अपना अभियान खत्म करने के बाद कहा कि स्वदेश जाकर वो देखेंगे कि उनकी टीम में क्या कमी रही गई.
बाबर ने आयरलैंड पर तीन विकेट से मिली जीत के बाद कहा, 'हमने मैच में शुरूआती विकेट झटके. पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. लगातर विकेट गंवा दिये, पर किसी तरह लक्ष्य तक पहुंच गये. हालात गेंदबाजी के मुफीद थे लेकिन बल्लेबाजी में अमेरिका और भारत के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं. जब आप विकेट गंवाते हो तो दबाव आप पर आ जाता है.'
बाबर ने कहा, 'देखते हैं कि टीम क्या चाहती है. हम अब स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही. करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके.'
शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट झटकने के बाद पांच गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी.
T20 World Cup: आयरलैंड को भी हराने में पाकिस्तान टीम का निकला दम, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे फैन्स
प्लेयर ऑफ द मैच रहे शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, 'हम वैसा क्रिकेट नहीं खेले, देश जिसकी उम्मीद करता है. कुछ विभागों में सुधार करना होगा.'