Pakistan T20 World Cup Preview: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान के रूप में आजमाए और परखे हुए बाबर आजम की वापसी से पाकिस्तान टीम को चमत्कार की उम्मीद होगी. नवंबर 2022 में बाबर की टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद से बदलाव के दौर से गुजरी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव से लेकर कप्तान के रूप में शाहीन शाह अफरीदी के साथ प्रयोग पाक क्रिकेट के कुछ केंद्र बिंदु रहे. इन सभी ऑफ-द-फील्ड घटनाओं ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की तैयारियों पर हो ना हो कुछ तो असर डाला ही होगा.
घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रा रही और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से हार गए. इसके अलावा आयरलैंड के हाथों भी उन्हें 1 टी20 मुकाबले में हार मिली थी.
हालांकि, इस वर्ल्डकप में पाक टीम को हल्के में नहीं आंका जा सकता. मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी जैसे खिलाड़ियों के रूप में उनका बॉलिंग लाइनअप मजबूत नजर आ रहा है.
हालांकि, उनके बल्लेबाजों की फॉर्म पर संकट मंडरा रहा है. सईम अयूब के प्रदर्शन ने बाबर एंड कंपनी के लिए थोड़ी चिंता पैदा कर दी है. अप्रैल 2024 के बाद से, 8 टी20I पारियों में, सैम केवल 124 रन ही बना पाए हैं. इसके अलावा एक और युवा खिलाड़ी आजम खान पूरे साल टी20ई में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में रहे हैं.
पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में अपने टॉप ऑर्डर को एक बार फिर से सक्रिय करना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें ग्रुप ए के संभवतः सबसे महत्वपूर्ण मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत का सामना करना है.
09 जून को भारत और पाकिस्तान न्यूयॉर्क में आमने-सामने होंगे. हालांकि, भारत के खिलाफ वर्ल्डकप के मैचों में हमेशा से ही पाकिस्तान टीम फीकी साबित हुई है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
पाकिस्तान टीम के मैच-
PAK बनाम USA, 11वां मैच, 06 जून - रात 9:00 बजे IST, ब्रिजटाउन
IND vs PAK, 19वां मैच, 09 जून - रात 8:00 बजे IST, न्यूयॉर्क
PAK बनाम CAN, 22वां मैच, 11 जून - रात 8:00 बजे IST, न्यूयॉर्क
PAK बनाम IRE, 36वां मैच, 16 जून - रात 8:00 बजे IST, लॉडरहिल